Wednesday, September 11, 2019

5 Lines on Train in Hindi

रेलगाड़ी रेलगाड़ी धड़धड़ाती हुई आती है। यह लोहे की पटरियों पर दौड़ती है। इसके आगे इंजन लगा हुआ होता है। इंजन रेल के डिब्बों को खींचता है।

5 Lines on Train in Hindi

5 Lines on Train in Hindi for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10th

इंजन में कोयले जलते हैं ।

उनसे पानी गर्म होकर भाप बनती है।

भाप से इंजन में चलने की शक्ति पैदा होती है।

आजकल इंजन डीजल और बिजली से भी चलते हैं ।

इंजन पभ-पभ करता है । इंजन काला होता है।

इंजन चलाने वाले को ड्राइवर कहते हैं।
इंजन में ड्राइवर के तीन-चार सहायक भी होते हैं।

वे भट्ठी में कोयला डालते हैं तथा जरूरी काम करते हैं।

बिजली या तेल से भी गाड़ियां चलती हैं। एक रेलगाड़ी में कई डिब्बे होते हैं। पिछले डिब्बे में गार्ड होता है । वह स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतर कर स्टेशन मास्टर से अनुमति लेकर सीटी बजाता है और हरी झण्डी दिखाता है।
तब ड्राइवर इंजन से आवाज करके इंजन चला देता है।

गाड़ी चल पड़ती है । लाल झण्डी दिखाने से ड्राइवर इंजन रोक लेता है।

गार्ड रात के समय लालटेन या टार्च से हरी या लाल झण्डी दिखाता है। रेलगाड़ी बड़ी तेज चलती है।

आजकल कई गाड़ियां एक घंटे में सौ किलोमीटर तक दौड़ती हैं।

हम स्टेशन पर जाकर टिकिट देने वाले बाबू से टिकट मोल लेकर रेलगाड़ी में बैठते हैं ।


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: