Wednesday, September 11, 2019

5 Lines on Pen in Hindi

5 sentences about pen in Hindi पढ़ने लिखने वाले बच्चों की सच्ची मित्र कलम ही है। जो कुछ लिखा जाता है उसका साधम कलम है। कलम से पट्टी पर लिखते हैं। कलम से ही पत्र लिखे जाते हैं। हम अपना पाठ कलम से कॉपी पर लिखते हैं।

5 Lines on Pen in Hindi

5 Lines on Pen for class 1,2,3,4,5,6,7,8th in Hindi


माना जाता है कि सब तरह के लेखों का आधार कागज है, कागज पर ही सब कुछ लिखा जाता है पर यदि कलम सत्याग्रह कर दे, तो कागज महोदय की सारी शान किरकिरी हो जाए।


काल में जो चाहे लिखे कागज चूं तक नहीं कर सकता। कुछ कहीं भी कैसे कलम बिगड़ बैठे तो पल भर में कागज की छाती को चीरकर ना रख दे।

कलम एक झाड़ी से पैदा होती है कलम का नया रूप फाउंटेन पैन है।

कलमा के लिए कुछ नहीं कर सकती सदा स्याही को साथ मिलाकर ही अपने करतब दिखाती है।

अफसरों की कलम से निकलती हुई आज्ञा को कोई टाल नहीं सकता।

लेखक का नाम से ही बड़ी-बड़ी पुस्तके लिखते हैं कलम का बड़ा दबदबा है।

मेरी कलम, कलम की पूरी कथा कहने से कतराती है।




SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: