Wednesday, September 11, 2019

5 Lines on Ink in Hindi

5 sentences about Ink in Hindi - वैसे तो स्याही का अर्थ काली है, पर आजकल काली, नीली, लाल, हरी सब को स्याही कह देते हैं। पट्टी या सफेद-सफेद कागज को रंगते रहने में ही उसे आनन्द आता है। सुनते हैं कि प्राचीन काल में कई तरह की पक्की स्याही बनाई जाती थी। वह स्याही कभी फीकी न पड़ती थी। सैकड़ों साल पहले की हाथ की लिखी हुई पुस्तकें इसके प्रमाण हैं।

5 Lines on Ink in Hindi


5 Lines on Ink in Hindi for class 1,2,3,4,5,6,7,8th students 

स्याही को कलम से बड़ा प्रेम है।

कलम ले आओ, स्याही से जिस तरह चाहो लिख लो।

कलम एक ओर रख दो, स्याही रूठ जायेगी। तब उसका कुछ वश नहीं चलता।

छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में पड़कर स्याही की बड़ी मिट्टी खराब होती है। पर किसी से कह भी नहीं सकती। किसी से कम यह भी नहीं। यह कभी उनके मुंह पर और कभी उनके धुले-धुलाए कपड़ों पर लोट-लोटकर बड़े अनोखे चित्र बनाया करती है। हाथों को जो गत बनाती है, इसके बारे में तो कुछ पूछो ही मत ।


स्याही का एक मित्र और है। उसका नाम है टाइप । छापे की मशीन में टाइप के साथ मिलकर स्याही छोटे-छोटे बड़े सुन्दर गोल अक्षर बनाती है। कलम और कागज के समान ही सब पर इसका अधिकार है। पर स्याही को छूने से सब घबराते हैं।



SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: