Sunday, November 5, 2023

10 Lines on Egg in Hindi अंडे से जुड़ीं रोचक जानकारियाँ

 Egg in Hindi  - दोस्तों अंडे तो सभी ने खाए होंगे लेकिन अंडों से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे आज हम आपके लिए अंडों से जुड़े कुछ रोचक जानकारियां लेकर आए हैं उम्मीद है आपको पसंद आएंगी

10 Lines on Egg in Hindi

Facts About Egg in Hindi

  • अंडे (Egg) में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है
  • अंडे को ज्यादा समय तक ताज़ा रखने के लिए उन्हें ट्रे में ही रहने दें और उन्हें फ्रिज में रख दें।
  • अंडे B12 पाया जाता है दिमागी क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है।
  • एक सर्वे के अनुसार हफ्ते में छे अंडे खाने चाहिए इससे आपका पेट भरा हुआ महसूस करेगा और यह आपको भूख भी नहीं लगने देगा इस तरह यह आपका मोटापा कम करने में भी मदद करेगा।
  • एक मुर्गी (Hen) हर साल लगभग 300-320  अंडे देती है।
  • अंडा खाने से दिनभर काम करने की शक्ति मिलती है।
  • यदि आप जानना चाहते हैं के अंडा ताज़ा है जा नहीं तो अंडे को ठंडे पानी में थोडा नमक मिलाकर डुबो दें अगर पानी में अंडा डूब गया तो समझ लें के यह ताज़ा अंडा है और यदि पानी में तैरने लगता है तो अंडा पुराना है।
  • यदि आपको अंडे का छिलका उतारने में मुश्किल आती है तो अंडे को उबालने से पहले इसमें सुई जा पेन से हल्का सा छेद कर दें।
  • अंडे एक आकार में नहीं होते कुछ अंडे छोटे और बड़े होते हैं ।
  • भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा अंडा उत्पादक है ।
___________________________________________________



SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: