Friday, June 16, 2023

Bharat me Badhti Jansankhya essay in Hindi भारत में बढ़ती जनसंख्या पर निबंध

 

Bharat me Badhti Jansankhya essay in Hindi

भारत में बढ़ती जनसंख्या पर निबंध :

जनसंख्या वृद्धि एक समस्या
भारत देश में कहने को तो बहुत समस्याएं हैं लेकिन अगर देखा जाए तो हर समस्या की जड़ कहीं ना कहीं भारत की विशाल जनसंख्या से जुड़ी है भारत आज भौगोलिक क्षेत्र के मामले में विश्व में 2.4 परसेंट भू – भाग के साथ सातवें स्थान पर है जबकि जनसंख्या के मामले में विश्व की लगभग 17.6% जनसंख्या के साथ दूसरे स्थान पर दोस्तों भारत देश में बहुत समस्याएं हैं उनकी समस्याओं की जड़ कहीं ना कहीं भारत की विशाल जनसंख्या से जुड़ी है।

बढ़ती जनसंख्या के कारण :

भारत में जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण बेरोजगारी और निरक्षरता को माना  जाता है बाल विवाह, बहुपत्नी विवाह, लड़के का महत्व और परिवार नियोजन के उपायों के प्रति अज्ञानता भी इसका कारण बनते हैं इसके अलावा जिस समाज में महिलाओं की स्थिति अधीनस्थ होती है उनमे भी उच्च जन्न दर पायी जाती है दोस्तों भारत में जनसंख्या मुख्य कारण है बेरोजगारी माना जाता है लड़के को ज्यादा महत्व दिया जाता है यह कारण है और परिवार नियोजन के प्रति लोगों की  अज्ञानता इसका कारण बनते हैं इसके अलावा जो बहुत से समाज होते हैं इनमें महिलाओं की स्थिति बहुत ही दयनीय होती है महिलाओं की स्थिति अधीनस्थ होती है।

जनसंख्या की समस्याएं :

जनसंख्या की वृद्धि की समस्या अन्य अनेक समस्याओं को पैदा करती है प्रतिवर्ष उत्पादित खाद्यान्न अपर्याप्त बना रहता है और जो है वह महंगा हो जाता है जिस कारण अन्य उपयोगी वस्तुओं के दाम भी बढ़ जाते हैं बेरोजगारी गरीबी , प्रदूषण भ्रष्टाचार अराजकता , निरक्षरता, भिक्षावृत्ति तथा अन्य सामाजिक व आर्थिक अपराध कहीं ना कहीं इस जनसंख्या वृद्धि के कारण ही है जनसंख्या के कारण समस्याएं पैदा होती हैं उत्पादन कम होता और दूसरी वस्तुएं महंगी हो जाती हैं बेरोजगारी की समस्या उसी से आती है गरीबी की समस्या भी उसी से आती है प्रदूषण , भ्रष्टाचार,  अराजकता  निरक्षरता भिक्षावृत्ति और दूसरी भी जो सामाजिक आर्थिक अपराध है जनसंख्या वृद्धि के कारण ही होते हैं।

जनसंख्या वृद्धि को रोकने के उपाय

जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार कर उन्हें लोकप्रिय बनाना होगा जनसाधारण में लड़के का मोह हटाना होगा और आम जनता को शिक्षित बनाना होगा सरकार को कम संतान उत्पन्न करने वाले दंपतियों को पुरस्कृत करना चाहिए जिससे लोग प्रोत्साहित होकर संतानोत्पत्ति में कमी लाएं अधिक बच्चे पैदा करने वाले को प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर बहिष्कार भी एक प्रभावी हल हो सकता है दोस्तों जनसंख्या पर नियंत्रण में अगर उपाय पर नजर डालें तो परिवार नियोजन के कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार उन्हें लोकप्रिय बनाना जनसाधारण में लड़के का मोह हटाना होगा।

जनसंख्या पर सुझाव

भारत में जनसंख्या वृद्धि दर जो 1981 में 2.3% थी 2016 में घटकर 1.2 परसेंट आ गई है इससे हम उम्मीद कर सकते हैं कि निकट भविष्य में यह दर स्थिर हो जाएगी इससे हम समझ सकते हैं कि जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को सकारात्मक परिणाम मिल रहा है एक बेहतर भविष्य के लिए हमें अपने वर्तमान को सुधारना ही होगा तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को कुछ देकर जाएंगे ।

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: