Thursday, June 8, 2023

10 Lines on Birds in Hindi

10 Lines on Birds in Hindi  - दुनिया में पक्षियों का बहुत बड़ा संसार है आज हम आपके लिए पक्षियों के बारे में कुछ रोमांचिक बातें लेकर आए हैं जो इससे पहले आपने कभी नहीं सुनी होंगी

10 Lines on Birds in Hindi

Birds Facts in Hindi

  1. गिद्ध (Vulture Fact) सबसे ज्यादा उंचाई तक उड़ने वाला पक्षी है। यो 12000 किलोमीटर की उंचाई तक उड़ सकता है।
  1. शुतुरमुर्ग (Ostrich) का अंडा सबसे बड़ा अंडा होता है इसके इलावा शुतुरमुर्ग संसार का सबसे बड़ा पक्षी भी है जिसका वजन 150 किलोग्राम से भी अधिक होता है।
  1. संसार में तोतों की लगभग 350 से भी अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं।
  1. शुतुरमुर्ग का अंडा (Ostrich Egg) उबालने में 50 मिनट लग जाते हैं।
  1. उल्लू (Owl Gk) ही एकमात्र एक ऐसा पक्षी (Bird) है जो नीला रंग पहचान सकता है।
  1. पेंगुइन (Penguin) एक ऐसा पक्षी है यो तैरते समय पंखों का इस्तेमाल करता है।
  1. संसार में पक्षियों की लगभग 9000 प्रजातियां पाई जाती हैं और भारत में 1200 से भी अधिक पाई जाती हैं।
  1. दुनिया की सबसे तेज़ चिड़ी (Sparrow Fact) सलफट है जो एक मिनट में 3 मील की दूरी तय करती है ।
  1. शुतुरमुर्ग (Ostrich) के दौड़ने की गति घोड़े (Horse Gk) से भी ज्यादा तेज़ होती है ।
  1. किसी भी पक्षी के दांत नहीं होते वो अपनी चोंच (Pecker) से ही खाना खाते हैं ।
  1. शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से भी बड़ी होती है ।
  1. दुनिया में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला पक्षी (Bird) मुर्गा (Hen) है ।
  1. मोर (Peacock Gk) भारत का राष्ट्रीय पक्षी है यो अपने पंख फैलाकर आकर्षक नृत्य करता है ।
  1. कबूतर (Pigeon) को शांति का प्रतीक माना जाता है ।
  1. हर वर्ष 12 नवम्बर को राष्ट्रीय पक्षी दिवस (National Bird Day) मनाया जाता है ।
  1. कोयल एक ऐसा पक्षी है जो कभी घोंसला (Nest) नहीं बनाता ।
  1. एशिया महांदीप को पक्षियों (Birds Fact) का महांदीप माना गया है ।
  1. बतख (Duck Facts) एक ऐसा पक्षी है जिसका सिर आगे होते हुए भी पीछे की तरफ़ देख सकता है ।
  1. हमिंग बर्ड दुनिया का सबसे छोटा पक्षी है और इसका अंडा भी सबसे छोटा होता है ।
  1. तीतर अपना घोंसला (Nest) जमीन पर बनाता है ।

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: