Monday, May 15, 2023

Life Cycle of Butterfly in Hindi

 

Life Cycle of Butterfly in Hindi


एक तितली को जन्म लेने के लिए कई चरणों में से होकर गुजरना पड़ता है। एक तितली का जन्म सबसे पहले अंडे के रूप में होता है किसी भी पौधे की नीचे की सतह पर तितली अंडे देती है। कुछ दिनों के पशचात इन अण्डों में से एक छोटा सा कीट बाहर आता है। जिसे लार्वा कहा जाता है। पौधे की पत्तियों को खाकर बड़ा होता है। इसके बाद लार्वा के चारों और एक बड़ा सा खोल बन जाता है जिसे प्यूपा (Pupa) कहा जाता है। प्यूपा के टूटने के बाद इसमें से एक नन्ही और सुंदर तितली का जन्म होता है।

Life Cycle of Butterfly in Hindi



SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: