Short Essay on My Best Friend in Hindi - मेरा मित्र मनमोहन मेरा सब से अच्छा मित्र है। वह मातापिता का
आज्ञाकारी है। अध्यापकों पर पूरी श्रद्धा रखता है। उनका आदेश मानता है । वह सदा
सार सुथरे कपड़े पहनता है। प्रतिदिन पाठ याद करके आता है। हम दोनों एक डैस्क पर
साथ-साथ बैठते हैं।
वह कभी किसी की निन्दा नहीं करता। कभी गाली नहीं निकालता । मैंने उसे कभी भी क्रोध में भरे हुए नहीं देखा। मैंने कभी उससे गुस्सा भी किया, तो भी वह मुस्कराता रहता है। वह
पैसे व्यर्थ नहीं खर्चता, मुझे भी
सदा कम खर्च करने के लिये समझाता रहता एक दिन ज्वर होने के कारण मैं विद्यालय न जा सका।
वह छुट्टी होते ही सीधा मेरे घर आया। मेरा हाल-चाल पूछकर एक घण्टे तक मेरे पास बैठा रहा। वह कहने लगा कि मेरा बुखार कल तक उतर जायेगा।
मेरे माता-पिता मनमोहन से बहुत स्नेह करते हैं। उसकी संगति से भी लड़का सुधर सकता है । प्रभु उसे दीर्घायु करें। वह जीवन में सफलता प्राप्त करे।
0 comments: