Monday, September 9, 2019

Short essay on Butterfly in Hindi तितली पर निबंध

Short essay on Butterfly in Hindi तितली पर निबंध  
रंग-बिरंगी तितली बड़ी प्यारी लगती है। इसके पर बड़े सून्दर होते हैं। पता नहीं ईश्वर ने इन परों को किन-किन रंगों से रंगा है। तितली उड़-उड़कर एक पौधे से दूसरे पौधे पर जा बैठती है।
तितली बड़ी सुकुमार होती है। यह जरा-सी होती है, किन्तु परों को फैलाती है तो कुछ बड़ी लगती है। बच्चे तितली को पकड़ना चाहते हैं। यदि कोई तितली को कसकर पकड़ लेता है तो तितली मुर्दा-सी हो जाती है। अपने मन को प्रसन्न करने के लिए तितली को पकड़ना नहीं चाहिये। हरएक जोव स्वतन्त्र रहना चाहता है।

तितली को देखकर कहना पड़ता है कि प्रभु की कितनी अनोखी रचना है।
Short essay on Butterfly in Hindi


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: