Monday, September 9, 2019

Short essay on Cat in Hindi - Billi par Nibandh



Short essay on Cat in Hindi



बिल्ली सफेद, भूरी, काली, चितकबरी, कई रंगों की होती है। इसकी आंखें रात को बहुत चमकती हैं। ये आंखें भूरी या नीली होती हैं । जिस बच्चे को आंखें बिल्ली जैसी हों उसे बिल्ली आंखों वाला कहते हैं। कई बार उसका नाम 'बिल्ला' रख देते हैं।
बिल्ली के पंजे बहुत तेज होते हैं। यह धीरे-धीरे दुबककर आती है। चूहों और कबूतरों को झपटकर पकड़ लेती है। उन्हें मारकर खा जाती है।
बिल्ली का रूप-रंग शेर के समान होता है। यह बहुत चालाक होती है। यह एक छत से दूसरी छत पर कूद जाती है। पेड़ों पर चढ़ जाती है।

बिल्ली दूध पी जाती है। सारी मलाई चट कर जाती है। इसकी म्याऊं अनोखी होती है। एक बार चूहों ने सलाह की कि बिल्ली मौसी से जाकर कहना चाहिए कि वह हमें न मारा करे । सब जाने के लिए तैयार हो गये । एक समझदार चूहे ने कहा-म्याऊं का ठौर कौन पकड़ेगा?
दो बिल्लियां आपस में लड़ती हैं तो बहुत शोर करती हैं। कई लोग घरों में बिल्ली पालते हैं।


SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: