Wednesday, September 11, 2019

5 lines on spring season in Hindi


5 sentences about Spring Season in Hindi वसंत ऋतु एक वर्ष (साल) में बारह महीने होते हैं।

छ: ऋतुएं होती हैं। दो-दो महीने की हरएक ऋतु की शोभा निराली है। चैत और बैसाख में वसन्त ऋतु होती है। अंग्रेजी के मार्च-अप्रैल महीने होते हैं । इस ऋतु में दिन और रात एक जितने होते हैं।

5 lines on spring season in Hindi

5 lines on spring season in Hindi for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10th

वसन्त ऋतु बड़ी सुहावनी है।

इसे ऋतुराज भी कहते हैं । इस ऋतु में नए-नए पत्ते और फूल निकलते हैं।

फूलों पर भौरे गूंजते हैं। खेत हरे-भरे होते हैं। मन्द-मन्द वायु बहती है। उसमें सुगन्धि होती है।

आकाश साफ हो जाता है । आम के वृक्षों पर बोर आ जाता है। कोयल मीठे स्वर में कुह-कह करती है।
इन दिनों सब में प्रसन्नता और मस्ती छा जाती है।

होली, रामनवमी और वैसाखी के त्यौहार इसी ऋतु में होते हैं।
वसन्त ऋतु में सैर करने से सेहत अच्छी बनती शरीर में नया लहू पैदा होता है।

अंग-अंग खिल पाले और सर्दी का बस अन्त हो जाता है। ने गीता में कहा है कि ऋतुओं में मैं वसन्त हूं

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: