Wednesday, September 11, 2019

5 lines on Raksha Bandhan in Hindi

5 sentences about Raksha Bandhan in Hindi रक्षाबंधन बड़ा स्नेह भरा पवित्र त्योहार है, इसे राखी (रखड़ी) भी कहते हैं। यह पर्व सावन महीने की पूर्णमासी को मनाया जाता है। इसे श्रावणी भी कहते हैं।

5 lines on Raksha Bandhan in Hindi

5 lines on Raksha Bandhan in Hindi for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10th

इस दिन बहनें सुन्दर-सुन्दर वस्त्र पहनकर अपने भाइयों के हाथ में राखी बांधती हैं। यदि भाई दूर हो तो लिफाफे में डाक द्वारा भेज देती हैं। भाई बहिन को कुछ देता है।

बहनें फूली नहीं समातीं। कई ब्राह्मण भी दूसरों के हाथ में राखी बांधते हैं। राखी मौली की होती हैं। किनारी, रेशम, फूल, बिन्दी आदि से भी बनाई जाती हैं। राखी के धागों में भाई-बहिन के स्नेह की भावना भरी हुई होती है।

कई बार किसी और को भाई बनाकर नारियां पाखी बांधती हैं। राजपूताने की एक रानी ने हमा! को राखो भेजकर अपने देश की रक्षा के लिए बलाया था।

यह प्राचीन पर्व है । इस दिन लोग जनेऊ बदलते हैंयज्ञ करते हैं। अपने पवित्र ग्रन्थों को पढ़ते हैं। रक्षाबन्धन को बड़ उत्साह से मनाना चाहिये।





SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: