Wednesday, September 18, 2019

5 Lines on my Favourite Book in Hindi

5 Lines on my Favourite Book in Hindi
5 Lines on my Favourite Book in Hindi

मेरी पुस्तक मेरी पुस्तक ही मेरा सच्चा साथी है। मैं इससे बहुत प्यार करता हूं। मैं इसे बहुत संभाल कर रखता हूं। मैंने इस पर स्याही के धब्बे नहीं लगाए । इसके पृष्ठ मैले नहीं किये। मेरी पुस्तक में आठ पष्ठ हैं ।
मैंने इसे एक रुपये में खरीदा था। यह सुन्दर टाईप में छपी है। इसका कागज सफेद है।
मैं अपनी पुस्तक को बड़ी सावधानी से स्कूल ले जाता हूं। जब अध्यापक पढ़ाते हैं तो अपना इस पुस्तक में ध्यान लगाता हूं। घर जाकर अपनी पुस्तक में से पाठ याद करता हूं।
यह हिन्दी की पुस्तक है । इसमें कई पाठ हैं। कुछ कविताएं भी हैं। एक कविता में मातृभूमि की स्तुति है। पांच कहानी हैं। कहानियां मुझे अच्छी लगी हैं। मैंने ये कहानियां अपनी छोटी बहन को सुनाई हैं। इसके पाठों में अच्छी शिक्षा और ज्ञान की बातें हैं। मेरी पुस्तक की कविता सरल है। इसमें कहीं-कहीं कठिन शब्द भी हैं । उनके अर्थ हर एक पाठ के पीछे दिये हैं।
मैं इस पुस्तक की परीक्षा देकर अच्छे अंक ले सकता हूँ। मेरी पुस्तक मेरी गुरु है।




SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: