Monday, March 18, 2019

Short poem on Dussehra in Hindi | दशहरा पर कविता


Short poem on Dussehra in Hindi दशहरा पर कविता
short poem on Dussehra in Hindi


हर साल दशहरा आता है
बुराइयों का अंत कर जाता है
और ढेरों खुशियाँ दे जाता है
इस दिन मजा आता है खूब
सब जाते हैं त्योहार के मजे में डूब
पूरे देश में यह हैं दिन
बड़े धूम -धाम से है मनाया जाता
मम्मी -पापा , भाई -बहन संग
इस दिन में घूमने हूं जाता
देख के रावण दहन
ख़ुशी -ख़ुशी घर है वापिस आता।
दशहरा की शुभकामनाएं



SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: