Tuesday, December 12, 2023

Lion Ki Drawing Kaise Banate Hain शेर कैसे बनाते हैं

 प्यार बच्चों आज हम आपके लिए जंगल के राजा शेर का चित्र लेकर आये हैं हम आपको सिखाएंगे कि शेर का चित्र कैसे बनाया जाता है शेर का सबसे आसान तरीके से आप चित्र बना सकते हैं वो भी नौ और तीन नंबर की मदद से यह चित्र को आप केवल ३ मिनट में बना सकते हैं और बाद में आप अपने मन चाहे रंग भी भर सकते हो। तो चलिए बच्चों शुरू करते हैं शेर का सुंदर चित्र कैसे बनाया जाता है यदि आपको यह drawing अच्छी लगी तो कृपया प्यारे बच्चों और प्यारे दोस्तों इसे अपने मित्रों के साथ share करना मत भूलना 


Lion Ki Drawing Kaise Banate Hain 

Step - 1

प्यारे बच्चों सबसे पहले आपको अपने पेज पर एक बड़ा सा नौ नंबर ड्रा करना है जैसे के नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है 

Lion Ki Drawing Kaise Banate Hain

Lion Ki Drawing kaise banaye 

Step - 2

स्टेप नंबर 2 को फॉलो करते हुए आपको अब नौ number के साथ तीन नंबर बना लेना है किन्तु ध्यान रहे के तीन नौ से थोडा छोटा होना चाहिए 

Lion Ki Drawing Kaise Banate Hain

Step - 3

इसके अगले स्टेप में आपको शेर की आंखें मूंह के अलावा इसकी मूंछें और जीभ ध्यान से धीरे -धीरे draw करते हुए बना देनी है 

Sher Kaise Banate Hain

Step - 4

बच्चों अब हम पहुंच गए 4 नंबर स्टेप पर जिसमें आपको अब शेर के कान बनाने हैं इसके पश्चात आपने शेर की दाढ़ी बनानी हैं जैसा के नीचे दी तस्वीर में दिखाया गया है 

Sher Kaise Banate Hain

Step - 5

5 नंबर स्टेप में आपको शेर का पेट बनाना है पेट बनाने के बाद आपने शेर की टांगे बनानी हैं और उसके पंजों को draw कर लेना है 

Sher Kaise Banate Hain

Step - 6

6 नंबर स्टेप में जो आखरी स्टेप है इस में आपने शेर की चारों टांगे और पंजे बना लेने हैं और उन्हें एक दुसरे से अछे से मिला देना है इसके बाद आपने शेर की लम्बी पूंछ बना लेनी है, बच्चों इसके बाद आपका शेर का drawing बनकर तैयार हो गया अब आप इस चित्र में मन पसंद के रंग भर सकते हो और इसे एक सुंदर चित्र में तबदील कर सकते हो 

Sher Kaise Banate Hain


Note - यदि आपको शेर का चित्र अच्छा लगा तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर share कर दें 




SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: