Thursday, June 8, 2023

10 Lines on Lion in Hindi -

 10 Lines on Lion in Hindi - Today we share in this post lion facts for kids in easy words. Lion's basic information their foods, lifespan of lion and much more about lions.So this post increase your knowledge , lets start..

शेर जंगल के राजा शेर की दहाड़ अच्छे –अच्छों के होश उड़ा देती है दुनियाभर में विलिप्त होते जंगल की बजय से जंगल के राज़ा शेर और अन्य जानवरों (Animals) का जीवन खतरे में मंडरा रहा एक दिन ऐसा आएगा के शेर हमें सिर्फ़ जंगल में देखने को नहीं बल्कि शेर का नाम किताबों के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा दोस्तों आज हम आपके लिए जंगल के राज़ा शेर के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें लेकर आए हैं जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए जो वाकयी बहुत ही मज़ेदार भी हैं

10 Lines on Lion in Hindi

Fun Facts about Lion for Kids

1. शेर का वजन 200 से 250 किलो तक होता है।
Lion weigh between 200 and 250 kilogram.

2. नर शेर का जीवनकाल 10 से 14 वर्ष ही होता है।
Male lion's lifespan is only 10 to 15 years.

3.यह हमेशा झुण्ड में रहना पसंद करते हैं।
It always likes to live in the herd.

4.शेर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।
Lion can run at speed of 60 to 70 kilometer per our.

5.ज्यादातर मादा शेर ही शिकार करती है नर बहुत कम शिकार करते हैं।
Mostly female lions are hunt.

6.शेर एक दिन में 15 से 20 घंटे सोता है।
The Lions sleeps 15 to 20 our daily.

7.एक शेर की दहाड़ को 5 किलोमीटर तक सुना जा सकता है।
The roar of lion can be heard from 5 kilometers.

8.शेर को जंगल का राजा कहा जाता है।
The lion is called the king of forest.

9.जंगल के सभी जानवर शेर से डरते हैं।
All the animals of the forest are afraid of the lions.

10.शेर शेरनी से बड़ा होता है।
Lion is larger than lioness.

11.शेर ज्यादातर भैंसों का शिकार करते हैं।
Lion mostly hunts buffaloes.
12. इनके पंजे काफी मजबूत होते हैं
Its claws are quite strong.
13. शेर बाघ की तुलना में कम हिंसक होता है
The lion is less brutal than the tiger.
14. शेर के जबड़े काफी मजबूत और पैने होते हैं
Its jaws are very strong and teeth very strong.

************************************************

Lion Facts for Kids -2

1.शेर की दहाड़ से पूरा जंगल कांप उठता है।
The roar of the lion gets full jungle tremors.

2.शेर के 3 तरह के दांत होते हैं जिससे वह अपने शिकार का काम तमाम करता है।
There are 3 types of lion teeth , which makes it work for its prey.

3.संसारभर में शेर की 2 प्रजातियां पायी जाती हैं भारतीय शेर और अफ्रीकी शेर।
2 species are found in the world Indian lions and the African lions.

4.अफ्रीकी शेर बलवान और लम्बा होता है।
African lions is strong and tall.

5.शेर की लम्बाई ढाई से 3 मीटर तक होती है।
The length of the lion is from 2 to 3 meter.

6.शेर सिंह से भी जाना जाता है।
Lion is also called singh.

7. ये एक मांसाहारी जानवर है खाकर जिन्दा रहता है।
It is a non vegetarian animal and remains alive.

8.मादा शेर की गर्वधारण 105 से 115 दिनों तक होती है।
The female lion's pregnancy takes place from 105 to 115 day.

9.नवजात शावक का वजन ढाई किलो तक होता है।
The weight of the newborn is up to two and half kilo.

10.इनका पसंदीदा शिकार जंगली शुअर और हिरन आदि होते हैं।
Their favorite prey is wild boar and deer etc.
________________________________________________________________________

Lion Facts for kids - 3

1. शेर की दिन की वजाय रात को देखने की क्षमता ज्यादा होती है।
At night lion's see better than day.

2.रात होते ही शेर झुंडों में शिकार के लिए निकल पड़ते हैं।
At night, lions tend to hunt in the herd.

3.इसमें ज्यादातर शेरनियां ही होती हैं।
There are mostly lioness in it.

4.सभी शेर स्वभाव से हिंसक होते हैं।
All lions are violent in nature.

5.शेरनियां काफी दूरी तक शिकार का पीछा करती हैं।
The lioness chase prey for long distance.

6.भारत में शेर आदिकाल से ही पाए जाते हैं।
Lions in India are found only from ancient times.

7.शेरों के पंजे गद्देदार होते हैं।
The paws of lions are padded.

8.शेर एक बार में 15 से 22 किलो मांस खा सकते हैं।
The lions can eat 15 to 22 kilogram meat at a time.

Note : if you like this post please comment and share.

Note : if you like this post please comment and share.

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: