Monday, March 18, 2019

10 Lines on Dog in Hindi


10 Lines on Dog in Hindi 
10 lines on dog in Hindi


1.    कुत्ता घरों में पाला जाने वाला एक वफादार जानवर है यह जंगलों में भी पाए जाते हैं

2.    जंगलों में रहने वाले कुत्ते छोटे –छोटे जानवरों का शिकार करते हैं और अपना पेट भरते हैं।

3.    दुनिया में कई प्रकार के कुत्ते रहते हैं जो अपनी नस्ल , रंग और व्यवहार से एक दुसरे से भिन्न हैं।

4.    कुत्ता एक सर्वाहारी पशु है अर्थात मांस और रोटी खा लेता है।

5.    घरेलू कुत्ते रोटी, ब्रेड  खाते हैं जबकि जंगलों में रहने वाले कुत्ते मांस खाकर अपना पेट भरते हैं।

6.    लोग कुत्तों को अपने घरों की सुरक्षा के लिए पालते हैं।

7.    कुत्ते के सूंघने की क्षमता मनुष्य से कहीं ज्यादा मानी जाती है यह अपने से दूर पड़ी चीज़ को आसानी से सूंघ सकता है।

8.    Dog को भेड़िये का वंशज माना जाता है।

9.    वह अपने मालिक को कभी नहीं भूलता येमरने तक आदमी के साथ वफादर बना रहता है

10.ज्यादातर कुत्ते रात को ज्यादा शक्रिय होते हैं। दिन में यह ज्यादातर आराम करते हैं

11.थोड़ी सी आहट होने पर डॉग्स को तुरंत पता चल जाता है।

10 lines on dog in Hindi


10 Sentences on Dog in English 


1. Dogs are a loyal animal found in homes, it is also found in forests.

2. Dogs living in forests hunt down small animals and fill their stomach.

3. There are many types of dogs in the world that differ from each other by their race, color and behavior.

4. A dog is an omnivorous animal, that is, eating meat and bread.

5. The domestic dogs eat bread, bread while dogs living in the forest fill their stomach after eating meat.

6. People keep dogs safe for their homes.

7. The ability to smell the dog is believed to be more than human, it can easily smell the thing lying away from it.

8. Dog is considered to be a descendant of wolf.

9. He never forgives his boss, until he stays with the man.

10. Most dogs are more active on the night. In the day, it mostly relaxes

11. Dogs get to know immediately after a little bit of a smile.

10 lines on dog in Hindi

10 Lines about Dog in Hindi


कुत्ता संसार भर में पाया जाने वाला एक पालतू प्राणी होता है जो अपनी वफादारी के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इसकी बहुत सारी प्रजातियां हार देश में देखने को मिल जाती है। इसलिए कुत्ता संसार के हर कोने में पाया जाने वाला जीव है। कुत्ता चार पैरों वाला जानवर होता है जिसके चारों टांगे पतली होती है किंतु जे दौड़ने में बड़ा ही तेज होता है। इसके एक पूंछ होती है जो कि हर समय मुड़ी रहती है। इनके सूंघने की क्षमता काफी तीव्र मानी जाती है। इसलिए पुलिस कर्मचारी कुत्तों को पालते हैं। किसे विस्फोटक सामग्री का पता लगाने के लिए चोरों का पता लगाने के लिए या फिर धरती में दबी हुई किसी विस्फोटक सामग्री को ढूंढने के लिए कुत्तों का सहारा लिया जाता है? इसके अलावा कुत्तों के देखने की क्षमता भी काफी तीव्र होती है। रात के समय मानव को दिखाई नहीं देता किंतु कुत्ते रात के समय आसानी से देख सकते हैं रात के समय इनकी आंखें चमकीली होती है। कुत्तों को पसीना बहुत कम आता है। इसलिए यह ज्यादा गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सकती। इन्हें यदि पसीना आता भी है तो पंजा नाक के द्वारा ही पसीना आता है। कुत्ता अक्षर जीभ को बाहर निकालकर ही सांस लेता है। संसार भर में कुत्तों की बहुत सारी प्रजातियां पाई जाती है। जो अपने रंग व्यवहार और खाने-पीने के मामले में एक दूसरे से अलग होती है। किसी प्रजाति के कुत्ते का कारक काफी बड़ा होता है। माना जाए तो एक बकरे के समान भी एक कुत्ते का आकार हो सकता है और किसी कुत्ते की प्रजाति का आकार एक खरगोश जितना भी हो सकता है। कुत्ते दिन की बजाय रात के समय ज्यादा सक्रिय रहते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग अपने घरों की रखवाली के लिए कुत्तों को पालते हैं। किंतु आजकल तो कुत्तों को शौक के लिए भी पाला जाता है पुराने समय में लोग कुत्तों को घर की रखवाली के लिए पालते थे। कुत्ता एक सर्वाहारी जानवरों की श्रेणी में आता है। माना जाए तो जी रोटी दूध के अलावा मानस्वी खा जाता है। घर में पानी जाने वाले कुत्ते ज्यादातर शाकाहारी होते हैं और जंगलों में पाए जाने वाले कुत्ते ज्यादातर मांसाहारी होते। क्योंकि जंगलों में इन्हें हर रोटी दूध नहीं मिल पाता जिस कार्नेजी छोटे जीवों का शिकार कर अपना पेट भरते हैं जंगलों में रहने वाले कुत्तों का आकार भी ज्यादा बड़ा होता है किंतु वह ज्यादा पतले से होते हैं। कुत्ता बहुत वफादार जानवर माना जाता है। यह अपने मालिक को कभी नहीं भूलता चाहे वह इससे कितनी भी दूर चला जाए और उसे देखते ही पहचान लेता है मैं उसका साथ हर पल निभाता है। मादा कुत्ते को कुत्तिया कहा जाता है एक बार में मादा कुत्ता 5 से 7 बच्चों को जन्म दे सकती है। इनके बच्चों को। पिल्ला कहा जाता है? पहले अपनी मां का दूध 5 से 6 महीनों तक पीते हैं। मादा कुत्ते के बच्चे मैसेज ज्यादातर मर जाते हैं इनमें से कुछ ही जीवित रह पाते हैं।

SHARE THIS

Author:

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

0 comments: