Saturday, August 17, 2019

 5 Lines on Raksha Bandhan in Hindi

5 Lines on Raksha Bandhan in Hindi


 5 Lines on Raksha Bandhan in Hindi




5 Lines on Raksha Bandhan in Hindi for class 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10th students 


रक्षाबंधन हिंदुओं का ख़ास पर्व है जो श्रावन मास की पूर्णिमा के दिन बड़ी ही प्यार से मनाया जाता है।

 यह त्यौहार सामान्यतः जुलाई या अगस्त महीने में आता है। 

रक्षाबंधन त्यौहार को राखी भी कहा जाता हैं। 

इस त्योहार में राखी का सबसे अधिक महत्व है। 

यह त्योहार  भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है। 

राखी के इस पर्व से बहनों और भाइयों के बीच प्यार की भावना बढ़ती है और एक दूसरे के प्रति ख्याल रखने का भाव बढ़ता है।

5 sentences about Raksha Bandhan in Hindi 

रक्षा बंधन वाले दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई के सुखमय जीवन  और बड़ी उम्र की कामना करती है। भाई भी अपनी बहन को किसी भी तरह की मुश्किल में उसके साथ खड़े रहने का प्रण लेता है। राखी वाले दिन सुबह के समय भाई और बहन नहा-धोकर साफ-सुथरा कपड़ा पहन कर राखी बांधने की तैयारी में जुट जाते हैं।


सामान्यतः इस दिन बहन सबसे पहले अपने भाई की दाहिनी कलाई पर राखी बांधती है एवं  अपने भाई को चंदन का टीका भी लगाती है। टीका लगाने के पश्चात बहन अपने भाई की  आरती उतारती है और फिर उसे मिठाई खिलाती है। उसके बाद भाई अपनी बहन को उपहार (गिफ्ट) देता है।


अगर भाई अपने घर से काफी दूर रहता है तो राखी वाले दिन वह राखी बंधवाने अपने घर आता है। रक्षा बंधन के इस त्योहार की परंपरा से भाइयों और बहनों के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं रहता वह समाप्त हो जाता है और आपसी प्रेम की भावना बढ़ती है एक दुसरे से लगाव बढ़ता है। यदि किसी कारणवश बहन अपने भाई को खुद से राखी नहीं बांध सकती है तो वह डाक के जरिए राखी भेजती है। जैन धर्म में भी रक्षाबंधन का भी विशेष महत्व है। इस दिन जैन गुरु अपने भक्तों को कलाई में बांधने के लिए धागा देते हैं।